
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अब से कुछ देर बाद बारबाडोस में खेला जाएगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इस सीरीज में आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे. नजर प्लेइंग इलेवन पर होगी बतौर विकेटकीपर पहले मैच में संजू सैमसन को मौका मिलेगा या फिर ईशान किशन को तरजीह दी जाएगी.
भारत और वेस्टइंडीज हेड टु हेड
अब तक दोनों देशों के बीच कुल 139 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम को 70 में जीत मिली है जबकि 69 में वेस्टइंडीज की टीम जीती है. चार मुकाबले बेनतीजा रहे तो 2 टाई हुआ.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायरयानिक करिहा, केसी कार्टी, , अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस
भारतीय टीम वनडे सीरीज के दौरान वर्ल्ड कप के लिए टीम को पक्का करना चाहेगी. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को सीरीज से पहले आराम देने का फैसला लिया गया है. मुकेश कुमार का इस फैसले के बाद अब वनडे डेब्यू होने जा रहा है.