
राजिम। रेलवे भर्ती बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर के तत्वावधान में रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भाँति होली के पूर्व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से की गई। कवयित्री सम्मेलन में आमंत्रित कुल नौ कवयित्रियों ने समा बाँध दिया। इस दौरान सुधा शर्मा/ राजिम, संजीता द्विवेदी/ बिलासपुर, नीतू मेश्राम/ बिलासपुर, अतिया मसूद/ बिलासपुर, सोम प्रभा तिवारी/ करगी रोड़, मधु तिवारी/ रायपुर, जागृति मिश्रा/ रायपुर, तुलेश्वरी धुरंधर/ बलौदाबाजार, इन्द्राणी साहू/ भाटापारा ने काव्य पाठ किया। सुधा शर्मा ने अपनी कविता ‘मेरा गाँव खो गया’ तथा ‘आकांक्षाओं के स्वप्न महल में’ की प्रस्तुति दी। कवयित्रियों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को झूमने के लिए बाध्य किया। कवयित्री सम्मेलन का संचालन अतिया मसूद/ बिलासपुर के द्वारा किया गया। कवि सम्मेलन रात दस बजे तक अनवरत जारी रहा, जिसका आनंद रेलवे के प्रधान कार्यालय, मंडल कार्यालय एवं बिलासपुर शहर के अधिकाधिक काव्यरसिकों ने लिया।
मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के उपमहाप्रबंधक विजय प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि सेक्रो की उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, विशेष अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक बी. के. मोहंती तथा विशेष अतिथि मुख्य कार्मिक अधिकारी/ प्रशासन आर. के अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के अध्यक्ष अरविन्द्र कुमार मेश्राम के द्वारा की गई। आमंत्रित कवि एवं कवयित्रियों को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।