
गरियाबंद: क्षेत्र में इन दिनों खेतो से फसल कटाई जोरो से चल रहा है और खलियान में धान को सुखाने के लिए संग्रंहित कर रहे हैं। तो वही चोर भी सक्रिय हो गये हैं। चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि चोरी का सिजनेबल स्कीम बना लेते हैं। इससे पहले चोर खेत से मोटर पम्प, केबल, स्टार्ट, टेक्ट्रर पार्ट चोरी कर गये। अब धान चोरी योजना बद्ध से कर रहे हैं।
फिर से चोरी होने की खबर सामने आ रहे हैं इसी क्रम में फिगेंश्वर थाना के अंतर्गत ग्राम छुईहा के धान चोरी की घटना घटती हुई है। 4 महीने से कड़ी मेहनत और खून पीसने की कमाई और कीमती खर्च करने के बाद उपार्जन धर भी पहूंचा पाते, खलियान से चोरी की घटना से किसान को काफी नुकसान हो रहा है। गत वर्ष भी इसी खलियान से इसी किसान का धान को चोरों ने हाथ सफाई किया था इस बार भी सोमवार रात को दोबारा हुई घटना से किसान काफी दुखित हैं।
इससे पहले सेंदर की किसान केबल चोरी,एंव छुईहा में मोटर पम्प चोरी की लिखित शिकायत हूई पर पुलिस फिगेंश्वर द्वारा कार्यवाही पर किसानों की संतुष्टि नहि हुई। इस तरह पुलिस द्वारा शिथिल बरतने से किसान रिपोर्ट लिखाने में रूचि नहि ले रहे हैं । घटना से पिडीत ग्राम छुईहा के किसान कुमार राम ध्रुव ने कहा अपनी खेत की फसल को हार्वेस्टर से कटवा का सोमवार रात्रि 9:00 बजे अपने ब्यारा में धान को ऊपर से कपड़े से ढक कर खाना खाने को घर गया।
उसी रात को किसी चोरों ने धान की खुली ढेर के एक हिस्से को चोरी कर ले गये। चोरी कर ले जाने की बाहर तक धान गिरने की निशान हैं। वहीं पास में शैलेंद्र किराना दुकान है, उन्होंने कहा मेरे भी ब्यारा से धान की चोरी हूई है। वहीं किराना दुकान में लगे कैमरे सीसी कैमरे में वह कुमार ध्रव के बयारा का पूरा हिस्सा दिख रहा है ,यदि उसका सुक्ष्म जांच किया जायेगा तो चोरी की खुलाशा होने की सम्भावना है।