Bollywood: एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, वरुण धवन के साथ 2024 में आएंगी नजर…

साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) के बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने की खबर आई है। कीर्ति सुरेश ने साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और वह अब बॉलीवुड में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कीर्ति सुरेश ने अपनी पहली हिंदी फिल्म साइन कर ली है और वह अपना बॉलीवुड डेब्यू एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ करेंगी। बताया जा रहा है कि कीर्ति सुरेश जिस फिल्म से बॉलीवुड कर रही हैं उसे मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार बना रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है।
कीर्ति सुरेश की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 2024 में होगी रिलीज
कीर्ति सुरेश बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। कीर्ति सुरेश अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। तमिल सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर कलीस के निर्देशन में बनने वाली ये एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। कीर्ति सुरेश बॉलीवुड डेब्यू के लिए एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में थीं और आखिरकार उनकी ये तलाश खत्म हो गई है। कीर्ति सुरेश ने कलीस के डायरेक्शन वाली इस फिल्म को साइन कर लिया है और फिल्म के लिए दूसरी एक्ट्रेस की तलाश हो रही है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू होगी और नवंबर तक इसे पूरा करने की प्लानिंग है। फिल्म को अगले साल यानी 2024 में 31 मई को रिलीज करने की तैयारी है। हालांकि, अभी फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है। कीर्ति सुरेश की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म का निर्माण एटली कुमार कर रहे हैं।
वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म है साउथ का रीमेक
गौरतलब है कि बीते दिनों रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वरुण धवन की ये फिल्म साउथ स्टार थलापति विजय की हिट फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म थेरी का डायरेक्शन एटली कुमार ने किया था। अब देखने वाली बात होगी कि वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की इस फिल्म का नाम क्या होता है और इसकी कहानी क्या होती है।