गोंड़ महासभा महाधिवेशन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 अप्रेल को गरियाबंद के बोडराबांधा आएंगे

अखिल भारतीय गोंड़ अमात समाज केंद्रीय समिति बिंद्रानवागढ़ का महाधिवेशन 16 एवं 17 अप्रैल 2022 को गरियाबंद के फिगेश्वर विकास खन्ड के बोडराबांधा, पहुंच अमात गोड समाज के महा अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।
शिशुपाल शोरी अध्यक्ष अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा, विधायक ,संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रातः रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर उन्हें मुख्य अतिथि हेतु आमंत्रित किया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा 17 अप्रैल को कार्यक्रम में आने की सहमति प्रदान किए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव लोकेंद्र सिंह अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव, भागसिंह ठाकुर,खेदुराम नेगी उपाध्यक्ष,रंजीत सिह ठाकुर छुरा राज अध्यक्ष,भागसिंह कोमर्रा, डागेश्वर नेगी, छबीलाल नेताम, वीरेंद्र कमलेश आदि अनेक जनप्रतिनिधि उक्त प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समाज गोंड समाज की मांगों पर गौर करते हुए अनेक घोषणाएं करेंगे ।