शहीद चौंक बारसूर मे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित अन्य के निधन पर भाजपा ने जताया शोक

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस ( CDS ) जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित अन्य का बुधवार को तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। हादसे के बाद देश भर में शोक का माहौल है। बारसूर शहर मे स्थित शहीद चौक मे बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भी CDS रावत सहित सभी को श्रद्धांजलि दी गई।
बारसूर शहीद चौक में शहर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गवाने वाले CDS बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित अन्यो को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान थाना बारसूर के पुलिस जवानों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बारसूर शहर नगर अध्यक्ष उमेश्वर पुजारी, जसवीर नेगी, जनपद सदस्य बैसू राम मंडावी, नगर उपाध्यक्ष बद्रीनाथ पुजारी,राजेश नाग, भुनेश्वर भारद्धाज सहित तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही CDS रावत द्वारा किए गए कार्यो को याद किया गया।