
कांकेर: भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी आमसभा को संबोधित कर रहे हैं. सबसे पहले राहुल गांधी ने कहा कि आज देश का पूरा व्यापार कुछ व्यापारियों के लिए ही, मनरेगा को बेकार बताकर मजदूर का अपमान किया, छत्तीसगढ़ में हमने जो वादे…
LIVE: जननायक श्री @RahulGandhi जी की विशाल जनसभा, भानुप्रतापपुर #हमारा_भरोसा_कांग्रेस https://t.co/y5rxs0QPSI
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 28, 2023
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने क्षेत्रों प्रचार प्रसार तेज कर दिए है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। यहां राहुल गांधी ने आज भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की सभा में शामिल हुए है।