
School sweepers जीवन में साफ-सफाई बेहद जरूरी है केंद्र और राज्य सरकार भी स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित करते हैं हम जहां पढ़ते हैं हम जहां रहते हैं मंदिरों में भी आसपास में भी साफ सफाई का बड़ा ही महत्व है,
School sweepers स्कूलों में भी साफ सफाई करने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं 7 मार्च से अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ की प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में चल रही है,बता दे की 29 जुलाई को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कमेटी की बैठक रखी गई थी, लेकिन अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल के कारण स्थगित कर 3 अगस्त कर दिया गया, यह कमेटी की तीसरी एवं अंतिम बैठक होगी
Read More-नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक सहित हॉस्टल प्रभारी पर एफआईआर दर्ज, शिकायत पर जुड़ी थी 7 सदस्यीय जांच टीम
School sweepers इसमें प्रदेश के स्कूल सफाई कर्मचारियों को उम्मीद है कि अंशकालीन से पूर्ण कालीन करने की मांग पूरी हो जाएगी. 3 अगस्त को स्कूल सफाई कर्मचारियों के पक्ष में नहीं आती है. तो आने वाले समय में प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन करते हुए सीएम हाउस का भी घेराव करेंगे. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि लगातार स्कूलों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और इस को दुरुस्त करने के लिए विभाग के पास बड़ी चुनौती है, एकबार फिर अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की आस और बढ़ गई है,