
छत्तीसगढ़ के जांजगीर में महाशिवरात्रि पर्व पर भोले की बारात के दौरान भीड़ में लोगों पर ब्लेड से हमला करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी मंगलवार रात शराब के नशे में धुत थे और उन्होंने जमकर उत्पात मचाया था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया था। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शिव बारात के दौरान हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सोंठी निवासी सोबिन डेंसिल ने थाने में FIR दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि वह एक मार्च को अपने दोस्त सूरज डेंसिल, खिलेश साहू और साहिल सागर के साथ शिव बारात में डांस करते हुए जा रहे थे। आरोप है कि रात करीब 10 बजे महामाया ज्वैलर्स के पास बारात में धक्का-मुक्की को लेकर कृष्णा, रोहित, आर्यन, राहुल महंत, दीपक देवांगन और उसके साथियों ने मारपीट की।
कटरनुमा धारदार हथियार भी आरोपियों से बरामद
आरोपियों ने साहिल सागर को घेर लिया और घूंसों से पीटा। दोस्तों ने बीच बचाव किया तो आर्यन ने धारदार ब्लेड से सूरज की पीठ पर वार कर दिया। कमर के पास चोट लगने से खून बहने लगा। सुनील गोंड के गले और शिवा के बाएं कंधे पर चाकू से हमला किया गया। जिसमें वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों से कटरनुमा धारदार हथियार बरामद कर जब्त किया है।
पुलिस रोकती रही, वो पीटते रहे
इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश भरी भीड़ के सामने युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि मौके पर एक पुलिसकर्मी उन्हें रोकने का भी प्रयास करता है। मगर इसके बावजूद बदमाश नहीं रुके और उन्होंने युवक को जमकर पीटा। आसपास के लोगों ने बताया कि बदमाश शराब के नशे में थे। खूब चिल्ला रहे थे। अचानक इन्होंने मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं ने बताया कि बदमाशों ने छेड़छाड़ भी की थी।