
प्रतापपुर -; विकासखंड प्रतापपुर के सामाजिक कार्यकर्ता जीशान खान के शिकायत पर तहसीलदार प्रतापपुर प्रतीक जयसवाल ने कई वर्षों से लंबित फाइल पर वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है शिकायत में पशुपालन कार्यालय भवन प्रतापपुर के घटीया निर्माण और फर्जी बिल बना लाखों के गबन ने मामले में चार लाख से ज्यादा की वसूली की फाइल एसडीएम कार्यालय प्रतापपुर में आलमारियों में बन्द होने के सम्बंध में,आनलाइन जन शिकायत फोर्टल मे दर्ज शिकायत मे कृषि उपज मंडी बोर्ड अमबिकापुर द्वारा 20 लाख से ज्यादा की लागत से प्रतापपुर में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया गया था जो बहुत घटीया था और बाउन्ड्री सहित बहुत से काम बिना किये ही फर्जी बिल बना कर राशि का गबन किया गया था.
मामले की शिकायत के बाद प्रधानमंत्री सड़क योजना विभाग सूरजपुर द्वारा जांच की गई थी और तब के कलेक्टर ने उनके प्रतिवेदन पर चार लाख से वसूली का आदेश जारी कर एसडीएम प्रतापपुर को वसूली हेतु भेजा था लेकिन मामले की फाईल दबा दी गई है इतने वर्षों तक मोबाइल का दवा होना और दोषी अधिकारियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होना मामले को संदिग्ध बनाता है फाइल के मिलने के बाद अब इन अधिकारियों के ऊपर भी कार्रवाई आवश्यक है अब देखना है कि जिला प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है