
भानुप्रतापपुर/खिलेश्वर नेताम: ग्राम केवटी में मुस्कान सुपरमार्केट में दुकानदार की मनमानी और फूड इंस्पेक्टर के लापरवाही सामने आई है। ग्राम केवटी के मुख्य चौक पर मुस्कान डेलीनीड्स सुपरमार्केट में कई सामानों पर एक्सपायरी डेट ही अंकित नहीं की गई है तो वही अमूल लस्सी एक महीना पूर्व एक्सपायरी हो चुकी थी जिसे सेलिंग फ्रिज पर रखी गई है जब इस संबंध में दुकानदार मुकेश रावत से बात किया गया तो मुकेश रावत ने अपनी पहुंच की तेवर दिखाते हुए मीडिया कर्मियों से ही सवाल जवाब करने लगे जब दुकान में रखें खाद्य पदार्थों को मुकेश रावत के सामने रखा तो बहस करने लगे थे।
दुकानदार के द्वारा किया गया रवैया से कई सवालों को खड़ा करती है क्या ? फूड इंस्पेक्टर इंफेक्शन करने नहीं जाते जिसकी नतीजा है कि आज केवटी के सबसे बड़े मार्केट दुकान पर एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं तो वही बहुत से प्रोडक्ट पर मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट ही नहीं लिखा है ऐसे में फूड इंस्पेक्टर की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा होता है।
हालांकि मुकेश रावत ने बातों बातों में कहा कि फूड इंस्पेक्टर साहब जब जांच के लिए आते हैं तो उन्हें चाय पानी का खर्चा बराबर दिया जाता है इस चाय पानी की खर्च, आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है । क्या सरकार से मोटे सैलरी लेने वाले फूड इंस्पेक्टर चाय पानी के खर्चे पर उसकी घर चल रही है जिसकी वजह से आज क्षेत्र के कई दुकानो पर सामान बेचे जा रहे हैं जिस पर ना मैन्युफैक्चरिंग डेट है और न ही एक्सपायरी डेट लिखा जा रहा है अब ग्राहक कैसे समझेगा की वह जो खाद्य सामग्री खरीद रहे है वह प्रोडक्ट वर्तमान में वैलिड है या नहीं।