
रायपुर-नौतपा में बीते दिनों से प्री मानसून की एक्टीविटी के बाद लोगों ने गर्मी से थोड़ी बहुत राहत ली है, लेकिन अब नौतपा में गर्मी रुलाएगी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौतपा के 9वें दिन रायपुर सहित प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.(weather condition in chhattisgarh)\
तापमान लगभग 42 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान है। अगले कुछ दिनों तक यही ट्रेंड रहने का अनुमान जताया जा रहा है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की भी संभावना है.
दूसरी ओर मध्य प्रदेश में नौतपा के 9वें दिन भोपाल सहित प्रदेशभर में भीषण गर्मी रही। देश के 11 गर्म शहरों में प्रदेश के 4 शहर शामिल रहे। नौगांव देश का 6वां सबसे गर्म शहर रहा। नौगांव में 44.6 डिग्री, भोपाल में 43.1 डिग्री तापमान रहा। खजुराहो में 44.4, ग्वालियर और राजगढ़ में 44.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.(weather condition in chhattisgarh)