Bijapur.छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बढ़ा आतंक : 3 नक्सली गिरफ्तार , विस्फोटक समेत कई सामग्री जब्त…….

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है ,लाल आतंक के खिलाफ जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है. जवानों ने विस्फोटक सहित 3 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. थाना मद्देड़, डीआरजी, एसटीएफ, 170-153 ने संयुक्त कार्रवाई की है. ये कार्रवाई नक्सलियों को लिए किसी झटके से कम नहीं है. जवानों की टीम ने नक्सलियों पर काबू प् लिया है कई लोग गंभीर रूप से घायल है।
इस मामला में नक्सली डीव्हीसीएम नागेश, प्लाटून 2 कमाण्डर सीतू और अन्य माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर कोरंजेड़-कचलारम की ओर सर्च टीम को रवाना किया गया था. इसी दौरान सदस्य कुम्मा एर्रा, वाचम जोगा मिलिशिया सदस्य राकेश वाचम को डेटोनेटर, जिलेटीन स्टीक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी के साथ इन नक्सलियों को पकड़ा गया.साथ कई भागने में कामयाब हो गए ,जिससे उनकी जांच चल रही है।