खेलबड़ी खबर

One Day Series: अब वेस्टइंडीज की टीम के लिए भारत की दमदार टीम से मुकाबला…

अब वेस्टइंडीज की टीम के लिए भारत की दमदार टीम से मुकाबला कर 17 के खतरे का तोड़ निकालना होगा.

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच गुरुवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. बारिश ने दूसरे टेस्ट मैच का आखिरी दिन बर्बाद कर दिया वर्ना नतीजा क्लीन स्वीप भी हो सकता था. अब वेस्टइंडीज की टीम के लिए वनडे सीरीज में भारत की दमदार टीम से मुकाबला कर 17 के खतरे का तोड़ निकालना होगा.

3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबाल 27 जुलाई गुरुवार को खेला जाना है. इसके बाद 29 जुलाई को खेला जाएगा. पहला और दूसरा वनडे बारबाडोस में आयोजित किया जाना है. तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद में होगा. इन तीनों ही मैच को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

भारतीय टीम का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का रहा है. पिछले 17 सालों में टीम इंडिया ने एक भी सीरीज नहीं गंवाया है. लगातार 12 द्वीपक्षीय सीरीज जीतकर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. 2007 से लेकर 2022 के बीच वनडे सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने इसे कायम किया. साल 2006 के बाद से वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में भारत को नहीं हरा पाई है.

भारत और वेस्टइंडीज हेड टु हेड

अब तक दोनों देशों के बीच कुल 139 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम को 70 में जीत मिली है जबकि 69 में वेस्टइंडीज की टीम जीती है. चार मुकाबले बेनतीजा रहे तो 2 टाई हुआ.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:

शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, डोमिनिक ड्रेक्स, श‍िमरॉन हेटमायरयानिक कर‍िहा, केसी कार्टी, , अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button