
पति पत्नी के बिच झगड़े रगड़े तो होते ही रहते हैं, और रही बात शक करने की तो ये आम बात हो चली हैं जहाँ पत्नी कभी अपने पति पर शक करती हैं या पति अपनी पत्नी पर, एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं ओडिशा से जहाँ पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी आइये जानेगे पूरा मामला… ओडिशा के ढेंकनाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर काट दिया.
कटा हुआ सिर लेकर वह खुद नजदीकी पुलिस चौकी की ओर निकल गया. अपनी पत्नी के सिर के साथ चलने वाले व्यक्ति का दिल दहलादेने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. मृतक की पहचान शुक्ला मांझी के रूप में हुई है. यह घटना यहां के गंडिया थाना क्षेत्र के चंद्रशेखरपुर गांव की है. चंद्रशेखरपुर गांव के रहने वाले नाकाफोड़ी मांझी ने कथित तौर पर बेवफा होने की शक में अपनी पत्नी शुचाला का सिर काट दिया.
read also-CG Breaking : कांग्रेस विधायक को आया हार्ट अटैक,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
पत्नी का कटा सिर लेकर 12 किमी दूर पुलिस चौकी के लिए निकलापढ़ें: नोएडा: पति ने कुल्हाड़ी से वार कर की पत्नी की हत्या, गिरफ्तारइसके बाद, वह उसके कटे हुए सिर के साथ लगभग 12 किमी तक सड़कों पर घूमता रहा, जब तक कि स्थानीय लोगों ने उसे नहीं देखा. स्थानीय लोगों ने जानखीरा गांव के पास कुल्हाड़ी के साथ कटे हुए सिर के साथ नाकाफोड़ी को देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर गंडिया पुलिस मौके पर पहुंची और कटा हुआ सिर बरामद कर नाकाफोड़ी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.