
एसडीजी अशोक जुनेजा व एसटीएफ डीआईजी रजनीश शर्मा सुकमा प्रवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ करवाने की अधिकारियों को निर्देश दिए।
पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों से विकास कार्यों एवं नक्सल अभियान के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुए डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों से चर्चा कर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी, कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, एएसपी सचिंद्र चौबे सहित सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
विकास कार्यों की हुई समीक्षा
बैठक में अतिसंवेदनशील क्षेत्र में शासन द्वारा स्वीकृत सड़क, बिजली, पुल-पुलियाओं जैसे अन्य मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र पूर्ण किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई। नक्सलियों के विरूद्ध अभियान के तहत अंदरूनी एवं सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष कार्ययोजना बनाने के साथ-साथ माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के संबंध में चर्चाएं की गई।
पुलिस लाइन में किया गया पौधा रोपण
बैठक के उपरांत पुलिस लाइन में आईजी बस्तर सुंदरराज पी, डीआईजी सीआरपीएफ राजीव कुमार ठाकुर, कलेक्टर विनीत नंदनवार, एसपी सुनील शर्मा, डीएफओ रामचंद्र सागर समेत जिले के अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया। बता दें कि 1 अगस्त से 9 अगस्त तक पोदला उरस्कना अभियान संचालित किया जा रहा हैं। पोदला उरस्कना एक गोंडी शब्द है जिसका अर्थ पौधा लगाने से है। अभियान के तहत कई हजारों पौधों का रोपण पुलिस विभाग द्वारा किया जाना है। नक्सल उन्मूलन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पुलिस विभाग के द्वारा बस्तर संभाग में पोदला उरस्कना अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अभी तक सम्भाग में 6 हजार फलदार पौधे रोपित किये जा चुके हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि आज नक्सली विरोधी अभियान के संचालन की समीक्षा और विकास कार्यों को लेकर एसडीजी अशोक जुनेजा के द्वारा सुकमा जिले के कलेक्टर, एसपी, सीआरपीएफ डीआईजी व अन्य अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें जिले में सुरक्षा व्यवस्था किस तरह से बनाए रखे रहे जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही पोदला उरस्कना अभियान के तहत सभी थाना, पुलिस चौकी में स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण स्थापित करने के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है। विगत पांच दिनों में बस्तर संभाग में लगभग छः हजार से अधिक पौधे लग चुके हैं।