CG Breaking: शादी के लिए लड़की देखने गया था युवक, घर लौटते समय एक्सीडेंट, मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अपनी शादी के लिए लड़की देखने गए युवक की घर लौटते वक्त सड़क पर मौत से सामने हो गया. युवक सवारी वाहन की चपेट में आ गया. युवक के सिर पर सेहरा से पहले कफन नसीब हो गई. मौत से परिवार में मातम पसर गया है.
CG Breaking Accidnt: दरअसल, भानूप्रतापपुर थाना क्षेत्र के चिचगांव निवासी सुबह बाइक पर अपने पिता के साथ डोंगरकट्टा गांव गया था. जहां अपनी शादी के लिए लड़की देख रिश्ता तय करना था. वहां से वापसी के दौरान घर पहुंचने के 3 किलोमीटर पूर्व वनोपज जांचनाका में अपने पिता को छोड़ युवक पास के ही होटल भजिया लेने बाइक से जा रहा था. उसी दौरान उसकी बाइक सवारी वाहन क्रूजर की चपेट में आ गई. इससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
इधर बेटे के इंतजार में बैठे पिता को जब बहुत देर तक बेटा नहीं आया, तो उसने तलाश शुरू की. उस दौरान उसे पता चला कि उसके साथ हादसा हो गया. कुछ देर पहले तक जिस बेटे की जिंदगी बनाने के लिए पिता सपने देख रहा था, वह सपने चूर-चूर हो गए.
CG Breaking Accidnt: भानुप्रतापपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं क्रूजर के आरोपी ड्राइवर और वाहन को भी जब्त कर लिया है. भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का मामला है.
- CG News: CBI की बड़ी कार्रवाई, रावतपुर सरकार मेडिकल कॉलेज के, डायरेक्टर समेत 6 गिरफ्तार…
- CG News: भारी बारिश के चलते, जगदलपुर में स्कूल बंद…
- CG Weather: मौसम विभाग ने इन इलाकों में किया, भारी बारिश की अलर्ट जारी…
- CG News: स्टंटबाज़ों ने कब्ज़ा किया नया रायपुर, रफ़्तार के खेल में उड़ रहा कानून, स्मार्ट सिटी या स्टंट सिटी?
- CG NEWS: 200 अफसरों का हुआ ट्रांसफर, GST विभाग में बड़ा बदलाव…