
रायपुर: थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मेडिशाईन हॉस्पिटल रोड अमलीडीह स्थित जय माता दी किराना स्टोर पास दोपहिया वाहन में आरोपी को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। आरोपी आकाश भारद्वाज पूर्व में भी ड्रग्स के प्रकरण में थाना खम्हारडीह रायपुर एवं बिलासपुर से जेल निरुद्ध रह चुका है! प्रकरण में आरोपी आकाश भारद्वाज फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
आरोपी के कब्जे से कुल लगभग 05 ग्राम एम.डी. ड्रग्स एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन किया गया जप्त है। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1,00,000/- रूपये है! आरोपी के विरूद्व थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 304/23 धारा 22(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध है ।