शादी के दिन घर से भागा दूल्हा, दुल्हन ने छोटे भाई के साथ लिए सात फेरे, जानिए पूरा मामला

धारूहेड़ा: सोचो.. शादी की पूरी तैयारी हो जाए और दूल्हा ही घर से भाग निकले। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के रेवाड़ी से सामने आया है। यहां एक दूल्हा शादी से एक दिन पहले लापता हो गया। बताया जा रहा है कि दूल्हा अपनी बहन को लेकर ब्यूटी पार्लर ले गया था। इसी दौरान वह फरार हो गया। बाद में लापता युवक के छोटे भाई को दुल्हा बनाकर परिवार के ही पांच लोग दुल्हन ब्याहने के लिए रेवाड़ी से रवाना हुए। (Bride Marries Younger Brother )
READ ALSO-CG NEWS: जय जवान जय किसान के नारे को चरितार्थ कर रही भुपेश सरकार…
मिली जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के बड़े भाई की शादी सोनीपत की रहने वाली एक युवती से तय हुई थी। चार नवंबर, शुक्रवार को देवउठनी पर शादी होनी तय हुई थी। शादी पंजाब के लुधियाना में युवती के मामा के घर पर होनी थी। बृहस्पतिवार को उसका बड़ा भाई मोटरसाइकिल पर बहन के साथ बाजार में ब्यूटी पार्लर गया था।
छत से गिर कर हुई थी गर्भवती की मौत
बहन को ब्यूटी पार्लर में छोड़ने के बाद युवक ने कहा कि वह अपने दोस्त के पास जा रहा है और थोड़ी देर बाद वह वापस आ जाएगा। इसके बाद युवक वापस नहीं लौटा। युवक के काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर बहन ने स्वजन को सूचना दी। स्वजन ने युवक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। शादी से एक दिन पहले दूल्हे के लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया। (Bride Marries Younger Brother )
छोटे भाई को बनाया दूल्हा
मामला दोनों परिवारों के मान सम्मान से आकर जुड़ गया। उधर लड़की वालों की तरफ से भी शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी। दुल्हे के चाचा ने बताया कि लड़की वालों से बातचीत करके छोटे भाई को दूल्हा बनाया गया तथा बरात लेकर परिवार के ही गिने चुने लोग लुधियाना जा रहे हैं।
- स्वतंत्रता दिवस पर जमीन विवाद: तलवार लहराने वाला दबंग गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस…
- कोरबा में शराब दुकान की दीवार तोड़कर चोरी, 30 हजार की शराब ले गए चोर, नकदी को नहीं छुआ…
- अरपा नदी में डूबने से युवक की मौत, मछली पकड़ते समय हुआ हादसा…
- PCC चीफ बैज का सरकार पर हमला : कमिश्नर प्रणाली बेकार, गृह मंत्री बदलें; नक्सलवाद पर ओवर कॉन्फिडेंस न रहे सरकार…
- गरियाबंद में बड़ा हादसा टला: ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार दो बच्चे बाल-बाल बचे, CCTV फुटेज वायरल…