शराब का सेवन कर प्राचार्य और शिक्षक कर रहे थे ये काम,शिक्षा विभाग ने किया निलम्बित

बालोद-शिक्षा विभाग में शराब सेवन कर डयूटी में आने वाले एक प्राचार्य व एक शिक्षक पर कार्यवाही की गाज गिरी है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य महात्मा राम उईके के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ने लोक शिक्षण संचानालय को अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्रेषित किया। वहीं शासकीय प्राथमिक शाला टेकापार के सहायक शिक्षक धनश्याम सिन्हा को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलम्बित किया है.(Education Department Proceedings)
read also-छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग-अब शराब दुकाने रहेंगी बंद,कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बता दे कि जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, एवं अन्य योजनाओ के सम्बंध मे जिला मुख्यालय में बैठक हुई, जिसमें प्राचार्य महात्मा राम उईके शराब के नशे में सम्मिलित होकर अपशब्द का प्रयोग कर रहे थे। वहीं शासकीय प्राथमिक शाला टेकापार के सहायक शिक्षक धनश्याम सिन्हा शराब के खिलाफ नशे में धुत होकर स्कूल आने व सो जाने तथा मारपीट करने सम्ंबधित शिकायत मिली थी। जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कार्यवाही की है.(Education Department Proceedings)