
जांजगीर– राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी शर्मा ने जांजगीर चाम्पा जैजैपुर निवासी पत्रकार रमेश साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश की कमान सौपते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। आपको बता दे कि रमेश साहू पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े हुए है। उनकी समाज सेवा एवं उपलब्धियों को देखकर उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।(Association of India)
रमेश साहू ने कहा कि आने वाले समय मे पूरे छत्तीसगढ़ में संगठन का विस्तार किया जाएगा और समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति जो शोषित पीड़ित है उनके आवाज को उठाने और उन्हें न्याय दिलाना ही पहली प्राथमिकता रहेगी।
रमेश साहू को राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर वासु चन्द्रा,अमृत सेवक, परदेशी खूंटे, तेजराम रत्नाकर,लखनलाल कर्ष,मिथलेश साहू,लीलधर साहू,पवन चौहान,शहजाद खान,तिलकराम साहू,लिकेश साहू सहित बड़ी संख्या में मित्रो ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों ने बधाई दी है।एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।(Association of India)