देश
प्रेम संबंध से इनकार करने पर सिरफिरे ने तलवार लेके लड़की को मारने के लिए दौड़ाया, घटना CCTV में कैद देखें

महाराष्ट्र। पुणे शहर से इस वक्त की सबसे बढ़ी खबर सामने आई है, बता दे की यह एक युवक ने एक तरफा प्यार के चलते एक युवती पर चाकू से वार कर दिया. पुणे शहर के सदाशिव पेठ में हुई इस घटना के बाद हंगामा मच गया है.
जानकारी के मुताबित बता दे की यह हमला आज सुबह सदाशिव पेठे में पेरुगेट पुलिस स्टेशन के पास एक युवती पर हुआ, जिसने प्रेम संबंध से इनकार कर दिया था। इस कोयटे के हमले में युवती घायल हो गई और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले के बाद भाग रहे युवक को नागरिकों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक को विश्राम बाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शांतनु लक्ष्मण जाधव (उम्र 22, निवासी डोंगरगांव, जिला मुलशी) है।