होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के इन 10 जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून आने में अभी समय है। इससे पहले ही प्रदेश के मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है।कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई है। वहीं अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राजनांदगांव, कांकेर समेत प्रदेश के 10 ज़िलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही धूलभरी आंधी चलने और बिजली गिरने की आंशका है। बता दें कि अगले सप्ताह तक मानसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर जाएगा। वहीं इससे पहले ही प्रदेश में प्री मानसून के हालात नजर आ रहे हैं। आज नौतपा का अंतिम दिन भी है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, दुर्ग, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद और इससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर अगले कुछ घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश, आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।