सोने चांदी के दामों में आई गिरावट,जाने कीमत

READ ALSO-छात्राओं को बिना कपड़े की तस्वीर भेजता था प्रोफेसर, जांच में फंसा
रायपुर। Gold Silver Price Today: सितंबर आखिरी में नवरात्रि के साथ ही त्योहारी सीजन का शुभारंभ हो जाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं के पास सस्ते आभूषण खरीदारी का काफी अच्छा मौका है। बीते छह महीनों में सोना 1700 रुपये सस्ता हुआ है।
Gold Silver Price Today वहीं चांदी की कीमतों में 12,800 रुपये की गिरावट आई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट त्योहारी सीजन के लिए शुभ संकेत है। उपभोक्ताओं को इनमें गिरावट का इंतजार बना हुआ है। कीमतों में गिरावट आने से कारोबारी ग्राफ भी बढ़ने लगा है।
12 अप्रैल- सोना 54,000 रुपये प्रति दस ग्राम,चांदी 68,800 रुपये प्रति किलो
12 मई- सोना 52,100 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी 61,500 रुपये प्रति किलो
12 जून- सोना 52,500 रुपये प्रति दस ग्राम,चांदी 62,000 रुपये प्रति किलो
12 जुलाई- सोना 52,200 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी 58,400 रुपये प्रति किलो
12 अगस्त- सोना 54,200 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी 60,300 रुपये प्रति किलो
12 सितंबर- सोना प्रति दस ग्राम 52,300 रुपये प्रति दस ग्राम,चांदी 56,000 रुपये प्रति किलो
इतने प्रतिशत गिरे सोने-चांदी के दाम
Gold Silver Price Today 12 अप्रैल की तुलना में 12 सितंबर तक सोना तीन प्रतिशत हुआ सस्ता
12 अप्रैल की तुलना में 12सितंबर तक चांदी 19 प्रतिशत लुढ़की
कारोबार 30 प्रतिशत बढ़ा
Gold Silver Price Today 12 मार्च से 12 अप्रैल तक कारोबार की तुलना में 12 अगस्त से 12 सितंबर तक सराफा कारोबार 30 प्रतिशत बढ़ा है। अगस्त-2020 में 58,000 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) के स्तर पर पहुंचा था सोना
अगस्त- 2020 में चांदी भी 76,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंची थी दो वर्षों में देखा जाए तो चांदी करीब 20 हजार रुपये सस्ती हुई है। सोने के दाम भी 5,700 रुपये कम हुए हैं।
READ ALSO-होटल में हो रहा था दुष्कर्म, घर से भागी सहेलियों के साथ दो दिन तक होता रहा रेप