
धान खरीदी में देरी को लेकर किसान नाराज है इसी बीच भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि मैं खुद किसान हूं किसानों की पीड़ा को भलीभांति समझता हूं | वे किसानों के मांग के अनुरूप केवल 20 क्विंटल नहीं बल्कि बरसात के साथ गर्मी का भी धान समर्थन मूल्य पर खरीदने को तैयार हैं, लेकिन इसमें केंद्र सरकार की सेंट्रल पूल में चावल खरीदी की सीलिंग बाधक बन रही है | उन्होंने कहा कि पंजाब छत्तीसगढ़ से छोटा प्रदेश है जहां वहां से 50लाख मीट्रिक टन चावल एफसीआई में लिया जा रहा है | जबकि छत्तीसगढ़ का कोटा केवल 60 लाख मैट्रिक टन है | उन्होंने कहा केंद्र की सेंट्रल पुल मे सीलिंग इसमें बाधक बन रही है |