ndependence Dayछत्तीसगढ़बड़ी खबर
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने संयुक्त जिला कार्यालय में फहराया तिरंगा*

*गरियाबंद*:-कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज सवेरे 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। श्री छिकारा ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, श्री नवीन भगत, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. देवांगन, कोषालय अधिकारी श्री बी.के. तिवारी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर निवास में भी किया गया ध्वजारोहण – कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर निवास में ध्वजारोहण किया। श्री छिकारा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश को आजाद कराने में उनके योगदान के लिए नमन किया। इस अवसर पर कलेक्टर निवास में कार्यरत अधिकारी – कर्मचारीगण मौजूद रहे।