अब चोरो ने लोगो के घरो को छोड़ कर मंदिरो में करने लगे चोरी,मूर्ति में चढ़ा चांदी का जनेव भी चोरी कर लिया,भक्तो में है आक्रोश

the thieves stealing temples ये घटना है अनूपपुर जिले के अंतर्गत बिजुरी क्षेत्र की जहा हनुमान मंदिर में शनिवार की मध्यरात्रि चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया हैं।
the thieves stealing temples प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 मौहरी में दुल्हि कुंड नदी के पास स्थापित हनुमान मंदिर में शनिवार की मध्यरात्रि हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने के साथ ही चोरो ने मूर्ति को पहनाया गया चांदी का जनेऊ भी चोरी कर लिया। जिसके बाद सुबह स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी होने के बाद थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
the thieves stealing temples मामले की शिकायत पुजारी कमल प्रसाद उर्मलिया ने थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध जनेऊ चोरी किए जाने के मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी। मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने तथा मूर्ति को खंडित पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया । लोगों ने पुलिस को एक हफ्ते के अंदर आरोपियों को पकड़ने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया में भी लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।