शादी की हुई पूरी राश्मे फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे जानकार आप हैरान रह जायगे …देखे VIDEO

सतना (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक अनोखी शादी हुई। पुलिस जेल से आरोपी को लेकर सीधे उसकी ससुराल पहुंची और वैवाहिक रस्में पूरी होने के बाद फिर उसे जेल भेज दिया गया। मामला सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के करवा गांव का है। यहां के विक्रम चौधरी और उसके पिता को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसकी 16 मई को शादी थी मगर वह जेल में था और दोनों ही परिवार शादी की सभी तैयारियां पूरी कर चुके थे। इन स्थितियों में विक्रम ने शादी के लिए न्यायालय में जमानत का आवेदन किया, मगर उसे जमानत नहीं मिली, हां न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में शादी कराने की जरूर अनुमति मिली। (unique wedding)
शादी की तारीख को विक्रम को पुलिस दल लेकर उसकी ससुराल पहुंचा और रात भर शादी की रस्में हुई और विदाई का कार्यक्रम हुआ। विक्रम की पत्नी तो मायके से ससुराल चली गई मगर विक्रम को पुलिस शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद जेल ले गई। (unique wedding)