
जशपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता औरपूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने अपने निजी गाड़ी पर पत्थर से हमला करने की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि मामले मे अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। रणविजय सिंह जूदेव ने बताया बुधवार को वे अपने निजी वाहन से ओड़िशा के राऊरकेला से जशपुर की ओर से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात लगभग साढ़े 11 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के गम्हरिया के पास स्थित वन विभाग के लकड़ी डिपो के पास उनकी गाड़ी में अज्ञात लोगों ने पत्थराव किया। पत्थर लगने से गाड़ी के सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।