
प्रतापपुर – विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नू धुर्वे ने बताया की छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा आयोग , जिला प्रशासन सूरजपुर एवं शासकीय शिक्षा महाविद्यालय शंकरनगर रायपुर के निर्देशन एवं सहयोग से दिनांक 26मार्च से 28 मार्च तक प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर के परिसर में ” शैक्षिक मड़ई 2022 ” का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान विभिन्न जिलों से आये छात्र – छात्राओं को विभिन्न विषयों के मॉडल को प्रत्यक्ष देखने एवं करके सिखने का अवसर प्राप्त होगा । बच्चे गणित , विज्ञान , पर्यावरण कंप्यूटर साइंस तकनीकी एवं भाषा विज्ञान हिन्दी , अंग्रेजी से संबंधित विभिन्न मॉडलो एवं विषय वस्तु का अवलोकन कर सिखने की क्षमता विकसित कर सकेंगे ।
खेल – खेल मे सीखने – सिखाने , कैरियर गाइडेंस , व्यक्तिगत विकास एवं बच्चों के सर्वागीण विकास से संबंधित मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा मडई में शा . शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार प्रभावी अध्यापन हेतु नए – नए मॉडल एवं शिक्षण विधि को भी जानने एवं विद्वान प्राध्यापक व शिक्षाविदो से मिलने का अवसर भी प्राप्त होगा । आयोजन में हमारे स्कूल शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा आयोग के अध्यक्ष डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम उपस्थित होकर कार्यक्रम का उद्घाटन एवं उद्बोधन करेंगे । विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रबुद्धजनो से अनुरोध किया है की राज्य स्तरीय शैक्षिक मड़ई में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन का भरपुर लाभ लेवें । तथा उन्होंने विकासखंड के सभी जनप्रतिनिधियों को उक्त आयोजन में शामिल होने की अपील की है