
नवापारा राजिम।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोबरा नवापारा थाना के प्रभारी ए.ए. अंसारी को आज 25 सितंबर की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि गोबरा नवापारा के पंजवानी चौंक स्थित कृष्णा जनरल सेल्स नामक दुकान में दुकान संचालक द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है . इस सूचना पर मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अंसारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर को मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक मार्गदर्शन लिया गया और फिर स्टाफ को मामले में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया .
इसके बाद पुलिस स्टाफ ने कृष्णा जनरल सेल्स पहुंचकर रेड कार्रवाई की तो दुकान से 615 नग प्रतिबंधित नशीली अल्प्राजोलम टेबलेट कुल वजन 9.84 ग्राम कीमती 1476 रूपया के साथ-साथ बिक्री रकम 11 सौ रुपए नगद जब्त हुई . इसके बाद आरोपी दुकानदार प्रदीप इसरानी को जब्त नशीली दवाओं के साथ थाना लाया गया और आज ही उसके विरुद्ध 21 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर रायपुर स्थित सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया . थाना प्रभारी अंसारी ने बताया कि उनका उद्देश्य गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है . लिहाजा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा और नशीली दवाइयों का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी .