विधायक के घर पर चोरों ने बोला धावा, खाने का सामान ले गए चोर

भोपाल: Theft at MLA s house दमोह (theft in bsp mla house) से बीएसपी विधायक रामबाई के भोपाल स्थित आवास पर चोरों ने धावा बोला है। इसके बाद उनके ड्राइवर ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह चोरी विधायक रामबाई के सरकारी बंगले पर हुई है। उनका 74 बंगले इलाके में आवास है। इस इलाके में प्रदेश के तमाम वीआईपी लोगों के सरकारी आवास हैं। इस इलाके में चोरी की घटना से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोर उनके घर से किराने का सामान ले गए हैं।.
Theft at MLA s house दरअसल, विधायक रामबाई का भोपाल स्थित बंगला काफी दिनों से बंद था। सोमवार को वह दमोह से भोपाल पहुंची थीं, तब उन्हें बंगले में चोरी की जानकारी मिली। चोर अपने साथ किराने का सामान ज्यादा ले गए। चोरी के बाद उनके ड्राइवर ने तुरंत टीटी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की दर्ज करवाई है। टीटी नगर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी चेक किया जा रहा है।
Theft at MLA s house भोपाल का 74 बंगला एरिया सबसे पॉश इलाका माना जाता है क्योंकि तमाम मंत्री, विधायक और आईएएस अधिकारियों के बंगले हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के भी बंगले 74 बंगले में हैं। इसके बावजूद भी चोरी की घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़े….बच्चा पैदा करवाने के बहाने मिर्ची बाबा ने किया महिला के साथ रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार