पार्षद मनीष साहू ने अवैध कब्जा से हैंडपंप को किया मुक्त, अब राहगीर भी बुझाएंगे अपनी प्यास

भानुप्रतापपुर /खिलेश्वर नेताम:- अवैध कब्जे से मुक्त हुआ हैंडपंप नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़ रोड मुख्य मार्ग पर शिवनाथ गैस एजेंसी के संचालक द्वारा लंबे समय से सार्वजनिक हैंडपंप को अपने कब्जे में लेकर पूरी तरह बंद कर दिया गया था।* *जिसके चलते आसपास दुकानदारों को एवं राहगीरों को व पास ही स्थित शिव मंदिर जहां लोगों को पूजा के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाती थी जिसके शिकायत नगर पंचायत भानूप्रतापपुर एवं अनुभवी अधिकारी राजस्व को दिया गया था जिसके बाद वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद मनीष साहू द्वारा इस हैंडपंप को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। वही लंबे समय से बंद हैंडपंप को सफाई करा कर लोगों के उपयोग में लाया जाएगा। नगर पंचायत कर्मचारियों जिनके द्वारा लंबे समय से शिवनाथ गैस एजेंसी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया हैंडपंप को सफाई करा आज मुक्त कराकर नया मोटर डाला गया जिसके चलते मुख्य मार्ग पर होने वाले पेयजल समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगी वही पिपलचोरा महादेव मंदिर परिसर में लोगों को पूजा के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पाती थी वह समस्या अब खत्म हो गई ।
~ वार्ड वासियों ने किया पार्षद मनीष साहू का आभार ।~
नगर वासियों ने पार्षद मनीष साहू और नगर पंचायत कर्मियों का आभार किया उन्होंने कहा कि यह हैंडपंप कई सालो से कब्जा में था लेकिन मुक्त हो गया है अब लोग अपनी प्यास बुझा सकेंगे। संजय भंडारी, हेमलाल निषाद ,फिरतू पटेल, राज जैन, ललित साहू, मोनू यादव के द्वारा बताया गया कि इस मार्ग पर दूर-दूर तक कहीं सार्वजनिक नल ना होने के चलते आसपास के दुकानदारों एवं राहगीरों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था अब सार्वजनिक नल हो जाने से यह समस्या खत्म हो जाएगी ।