छत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
युवक ने बुलेट के साइलेंसर से फोड़ा फटाका, पुलिस ने फोड़ा 12 हजार जुर्माना…

RAIPUR: वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा फटाका साइलेंसर पर कारवाही करने निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य मे पेट्रोलिंग किया जा रहा था, पेट्रोलिंग के दौरान थाना आमानाका क्षेत्र में अभिजीत सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 18 वर्ष पता – मारुति एनक्लेव टाटीबंध आमानाका के द्वारा अपने बुलेट में मोडिफाइड सायलेंसर लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते मिला।

जिसके मोटरसाइकिल को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट 39/192(1) A, 3/181 एवं 182 A(4) के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। जिस पर माननीय द्वारा 12000/रु की जुर्माना राशि से दण्डित किया गया।