BIG BREAKING: ख़ुशख़बरी ! 1 अप्रैल से बेरोजगारों को मिलेगा 2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता

रायपुर। राजीव मित्र योजना के अंतर्गत रोजगार तथा 2500 रूपये प्रतिमाह प्रदाय किए जाने का मामला गुरुवार को विधानसभा में उठा। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सदन में बताया कि 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
See Also: प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए आवेदन 29 मार्च तक आमंत्रित
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री पटेल ने सदन को बताया कि कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में घर-घर रोजगार, हर घर रोजगार योजना संचालित नहीं है। जनघोषणा पत्र के मंशानुसार शासन द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत राजीव युवा मितान क्लब नामक योजना 18 सितम्बर, 2021 से लागू की गई है.
इस योजना का उद्देश्य सामाजिक गतिविधियों, सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल गतिविधियों एवं शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का है, इस योजना में रोजगार प्रदान किया जाना शामिल नहीं है। प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 01.04.2023 से रूपये 2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की योजना स्वीकृत की गई है। राशि की आवश्कता आवेदकों की संख्या पर निर्भर करेगी इसलिये निश्चित राशि बताया जाना संभव नहीं है.
ख़बरें और भी…
- मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग, दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर
- नारायणपुर में बड़ा खतरा टला: सुरक्षाबलों ने बरामद किया प्रेशर कुकर बम, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील…
- Liquor Shop Closed: भोपाल में होली और रंगपंचमी पर शराब बिक्री पर रोक, दो दिन बंद रहेंगी दुकानें
- रायपुर में होली की धूम: Stree 2 (स्त्री 2) थीम पर बनी अनोखी होलिका बनी आकर्षण का केंद्र
- रायपुर: निर्दयी मां! 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, चींटियों से घिरी मिली बच्ची…