इस जगह घूमने जाओगे तो कपल बुजुर्ग का 50 रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड में खाना, इंटरनेट पर छाए

इंटरनेट पर कुछ भी पूछो तो उसका एक जवाब तो जरूर मिलता ही है। फिर वो चाहे कोई लाइफ की समस्या का हल मांगना हो या एक सिंपल सा खाने के लिए रेस्त्रां ढूंढना हो। खाने की बात की जाए तो लोग बाहर जाकर भी कई बार घर जैसे खाने की तलाश करते हैं। ऐसे में एक बुजुर्ग दंपत्ति का सिर्फ 50 रुपये में अनलिमिटेड थाली खाना देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें खास है कि इतने कम रुपये में वो घर जैसा खाना दे रहे हैं और अपनी उम्र में भी वो स्माइल के साथ काम करते दिख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे देखने के बाद लोग खुशी और दुख दोनों ही तरह की भावनाएं बांट रहे हैं।
दिल को छू लेने वाले वीडियो में, एक बुजुर्ग दंपति द्वारा चलाए जा रहे रेस्त्रां को देख सकते हैं। वीडियो के अनुसार, बुजुर्ग दंपत्ति केवल 50 रुपये में अनलिमिटेड थाली परोसते हैं। हालांकि, वीडियो का मुख्य आकर्षण अनलिमिटेड फूड या कम कीमत नहीं है बल्कि वीडियो में खास है कि कपल प्यार और गर्मजोशी से भरी मुस्कान के साथ लोगों को खाना खिलाते हैं
इस लिंक क्लिक कर देखे वीडियो
https://www.instagram.com/reel/CcnX_d7FkFo/?utm_source=ig_web_copy_link
वीडियो को @rakshithraiy और @mr.swashbuckler नाम की एक ब्लॉगर जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और तभी से वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। वीडियो को ऑनलाइन होने के केवल चार दिनों में लगभग 2 मिलियन व्यूज और 233 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस छोटे से भोजनालय का नाम होटल गणेश प्रसाद है, जिसे स्थानीय लोगों के बीच अज्जा अज्जी माने के नाम से जाना जाता है और यह कर्नाटक के मणिपाल में राजगोपाल नगर रोड पर स्थित है। ब्लॉगर के अनुसार, भोजनालय 1951 से चल रहा है और ये कपल रोज दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक खाना परोसते हैं। पचास रुपये की थाली में चावल, दाल, रसम, दही, सलाद और पायसम मिलेंगे, जिन्हें पारंपरिक रूप से केले के पत्ते पर परोसा जाता है।