
वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम पंचायत दरहोरा असना पारा में बीते माह 10 जून को एक नर हाथी का शव मृत अवस्था में मिला था जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी सूत्रो मिली जानकारी के अनुसार हाथी की मौत 10 दिन पहले होना बताया की गया हाथी के शव के मिलने के बाद वन विभाग की लापरवाही सामने आई थी इतना हाईटेक होने के बाद भी एक हाथी के मृत्यु होने के 10 दिन बाद वन विभाग को जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से मिलना वन विभाग केकार्यप्रणाली पर प्रश्न पैदा करती है शव मिलने के बाद पशु चिकित्सकों ने मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि नर हाथी के दांत ( टस्क) गायब हो गए थे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हाथी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से बताई गई लेकिन हाथी दांत गायब होने पर वन विभाग में खलबली मच गई सीसी एफ वन प्राणी जी वी नरसिम्हा राव को भी मौके पर आना पड़ा मौके पर मुआएना कर वापस लौटे

सीसीएफ वन प्राणी के रिपोर्ट पर सुरजपुर डिएफवो साहु एसडीवो लकडा व प्रतापपपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रेम चन्द मिश्रा को हटाने वनपाल व वन रक्षक कोनिलबिंत कर दिया गया था उधर जादु टोना का डर दिखा हाथी दांत बरामद कर उसके चोरी के आरोप मे तीन लोगोँ को जेल भेज दिया गया लेकिन यहां प्रशन खडा होता है जिस आरोप मे दो छोट कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया बडे अधिकारियों उच्च कार्यालय मे संलग्न का आदेश जारी किया गया था फिर अचानक अभयदान कयो दिया गया ऐसे मे इन लाफरवाह अधिकारियों का हौशला और बुलंद हो सकता है वही चर्चा है की इन सब के पिछे सीसीएफ सरगुजा अनूराग श्रीवास्तव का हाथ हो सकता है कयोकी रेस्ट हाउस के पत्रकार वार्ता मे उनको कहते सुना गया था की यहां के अधिकारी बडे अच्छे है अगर अच्छे है याथे तो दस दिन तक हाथी की मौत की जानकारी इन तक कयो नही पहुची और हाथी के दांत गायब कैसे हो गए थे|