पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया प्रेसवार्ता, छत्तीसगढ़ सरकार पर कसा तंज किस किस वायदे में गंगाजल हाथ मे लिये थे…….

रायपुर ब्रेकिंग डॉ रमन ने कहा – ओबीसी वर्ग को मेडिकल-डेंटल शिक्षा में 27 फीसदी आरक्षण व आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण को 10 फीसदी आरक्षण लागू करने पर पीएम मोदी को धन्यवाद..
छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज – किस किस वायदे में गंगाजल हाथ मे लिये थे और किसमें नहीं यह भूपेश सरकार ने क्लियर कर दिया .. शराबबंदी के लिए गंगाजल हाथ में नहीं लिए थे..
बिजली में बढ़ोतरी पर कहा – 100 से 600 यूनिट जाएंगे तो औसत 48 पैसे प्रति यूनिट महंगी .. ढाई सालों में पॉवर रेटिंग चिंता जनक है … पहले 20वां था और बी कैटेगरी में था… अब सी ग्रेट के साथ 30वें स्थान पर …
कैग की रिपोर्ट पर कहा – रिपोर्ट के मुताबिक 2018- 2019 में कांग्रेस सरकार ने CGRDCL को सड़क निर्माण के लिए 1157 करोड़ रुपए की राशि का अलॉटमेंट किया। लेकिन उसमें से ₹633 करोड़ खर्च ही नहीं कर पाई।यह इस सरकार की लापरवाही व निकम्मापन है।