VIP Culture : रायपुर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग परेशान, RSS मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ आगमन पर बुजुर्ग हुई तकलीफ Video देखकर रो पड़ेंगे आप

Raipur Station: वीआईपी कल्चर से लोगों को कितनी समस्याएं होती है यह हम सभी जानते हैं और यह कोई नई बात भी नहीं है वीआईपी कल्चर से वृद्ध दंपत्ति को होने वाली तकलीफ का एक नया मामला देखा गया रायपुर रेलवे स्टेशन में। इस बार मौका था आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ आगमन का।
VIP Culture raipur station
VIP Security का मामला
RSS प्रमुख मोहन भगवता के छत्तीसगढ़ आगमन पर सुरक्षा इंतजामों में कोई चूक ना हो जाए या किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए रेलवे पुलिस प्रशासन और रायपुर प्रशासन से मिलकर सुरक्षा की ऐसी चाक-चौबंद व्यवस्था की जिसमें परिंदा भी पर न मार सके लेकिन सुरक्षा एजेंसियां, रेलवे और रायपुर प्रशासन दिव्यांगों के तकलीफ को लेकर इतनी असंवेदनशील हो गई इसका इसका प्रमाण है आप इस में वीडियो में देख सकते है। बता दे की इस वीडियो को RJ NEWS के संवाददाता सोनू साहू ने अपने मोबाईल में कैद कर लिया
बड़ी खबर जरूर पढ़ें…Breaking News: छत्तीसगढ़ में शराब और स्टील कारोबारियो पर इनकम टैक्स का छापा, मुख्यमंत्री बघेल ने दिया बड़ा बयान
बुजुर्ग दम्पति को हुई तकलीफ
दरअसल, सुरक्षा इंतजामों के नाम पर रेलवे ने रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट को और कई रास्तों को आम जनों के लिए बंद कर दिया गया था जिसके कारण बीमार और दिव्यांग जनों को खासी तकलीफों का सामना करना पड़ा l लिफ्ट एलीवेटर लोगों की सहूलियत के लिए बनाए जाते हैं वीडियो में दिखाया गया दृश्य किसी भी दर्शक का ह्रदय पिघला सकता है इस वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति दिखाई दे रहे हैं जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति अपनी दिव्यांग पत्नी को पीठ पर लादकर सीढ़ियों पर चल रहे हैं संतुलन बना रहे इसलिए अपनी पत्नी को इस व्यक्ति ने गमछे से बांध रखा है। आने जाने वाले यात्री इन्हें अफसोस की नजरों से देख तो रहे हैं लेकिन कोई भी मदद के लिए सामने नहीं आ रहा और मदद करें भी तो कैसे?
प्रशासनिक असंवेदनशीलता का मामला
इस वीडियो को देखकर इतना ही कहा जा सकता है कि पुलिस प्रशासन और रेलवे को वीआईपी सुरक्षा इंतजाम के नाम पर इतना असंवेदनशील नहीं होना चाहिए कि जाए कि देश के दिव्यांग बुजुर्ग जन जिनके टैक्स पर राजनेताओं के और अफसरों के वेतन निर्भर करते हैं उन को होने वाली दिक्कत का भी ध्यान न रखें । वैसे यह पहला मामला नहीं है जब वीआईपी कल्चर के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो राजनेताओं के काफिले एंबुलेंस के फंसने से लोगों की होने वाली मौत के बारे में आपने पहले ही सुना होगा। इस वीडियो को देखने के बाद आप वीआईपी कल्चर और प्रशासन के बारे क्या कहना चाहेंगे अपने विचार जरूर रखें।
ड़ी खबर जरूर पढ़ें… Chhattisgarh Cabinet Meeting : किसानों के ऋण, रोजगार आवास योजना समेत कई बड़े फैसले