BREKING: 12वीं की छात्रा क्लास रूम में ही चोरी छिपे कर रही थी ऐसी हरकत, जब सहेली ने देखा तो मच हड़कंप

धमतरी। Girl Suicide case : ग्राम छाती के शासकीय स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गई जब 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने चूहे मार दवाई का सेवन कर लिया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है।बताया जा रहा है कि ग्राम उड़ेना निवासी 17 वर्षीय छात्रा ग्राम छाती के शासकीय स्कूल में पढ़ती है जो कक्षा 12वीं की छात्रा है। स्कूल में आने के बाद छात्रा ने अपने पास रखी चूहे मार दवाई का सेवन कर रही थी।
READ ALSO-छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस से बार में मारपीट,पार्टी में जूती से पैर लगने पर हुआ बवाल,देखें वीडियो…
Girl Suicide case : जिसे उसकी सहेली ने देख लिया और इसकी जानकारी तत्काल स्कूल के शिक्षकों को दी और एम्बुलेंस से इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल लाया। वहीं अभी पता नही चल पाया है कि छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश क्यो की है। फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि अभी छात्रा खतरे से बाहर है।
READ ALSO-BREKING NEWS: हॉस्टल में MMS कांड, बाथरूम की खिड़की से बनाया लड़कियों का नहाते हुए Video