
फिगेश्वर/कुंडेल: कुंडेल से फिंगेश्वर पहुंच मार्ग खराब होने के लोगों का आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश का पानी सड़क के गड्ढ़ों में भरने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
कुंडेल से सिर्रीखुद, खुटेरी व खुडयाडी और बिजली-मड़वाडी मार्ग पर भी गड्ढे गड्ढे ही नजर आते हैं। इन मार्गों पर रात्रि में लोग जान हथेली पर लेकर आवागमन करते हैं। कुंडेल से मड़वाडी तक के बच्चे इसी मार्ग से होकर साइकिल व बस से प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द, हाई स्कूल खुटेरी, बिजली, फिंगेश्वर पढ़ाई करने जाते हैं। मार्ग खराब होने से स्कूली बच्चों को आने-जाने में मुसीबतें झेलने पड़ती हैं।