
बारसूर। ग्राम हितामेटा में जीओ के ठेकेदारों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर केबल बिछाने के नाम पर गड्ढा खोदा गया है, लेकिन लगभग डेढ़ माह वहां से काम चल रहा है। जिसके चलते इस सातधार सड़क किनारे गड्ढे में लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। ना कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है ना ही संकेतक बोर्ड। काम अधूरा है, क्यों अधूरा है इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है।

धरम लाल कश्यप ने बताया कि जब काम समय पर पूरा नहीं करना था तो शुरू ही क्यों किया गया। इसे जल्द से जल्द गड्ढे को भरना चाहिए। काम अधूरा छोड़ कर लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही है। कई बाइक व चार पहिया वाहनों से सवार होकर जाते हैं , लेकिन इस गड्ढे में रात मंगनार निवासियों ने गिरकर घायल हो चुके हैं। यह गड्ढा हादसे को न्योता दे रहा है। जीओ विभाग की लापरवाही इसमें नजर आ रही है। जो संबंधित ठेकेदार को यह निर्देश भी नहीं कर पा रही है कि काम को जल्द पूरा करें। वहीं संबंधित ठेकेदार की अंधेर गर्दी दिख रही है, जो गड्ढा तो खुदवा दिया है और पाइप भी बिछा लेकिन आगे कोई काम हुआ ही नहीं है। ना ही ठेकेदार के कर्मचारी यहां झांकने के लिए आ रहे हैं।

मामले में रोचक बात यह है कि सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षण नहीं हो पा रहा हैं कि देखिए जीओ की कैसी है लापरवाही है। बारसूर से नारायणपुर जाने वाले मार्ग पर ही इस तरह से गड्ढा खोदा गया है। इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है। ऐसे में गड्ढे से हर पल हादसे का खतरा बना रहता है।