
गरियाबंद: गरियाबंद कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं ज़िला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत कार्यालय फिंगेश्वर में बिहान कैंटीन का शुभारंभ किया गया। बिहान कैंटिन के प्रारंभ होने से कार्यालय आने वाले एवं अन्य नागरिकगण स्वादिष्ट और देशी व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। कैंटिन का संचालन जय बजरंगी महिला स्व सहायता समूह बोरसी के सदस्यों द्वारा किया जायेगा।
कैंटिन में भोजन और नास्ता उचित दर में उपलब्ध रहेगा। बिहान कैंटिन के माध्यम से महिला समूह के सदस्यों को आजीविका वृद्धि में सहायता मिलेगी। साथ ही महिलाएं आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर होगी। उक्त कार्यक्रम में ज़िला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू एवं जनपद सदस्य राधेश्याम साहू, जनपद पंचायत सीईओ श्री अजय पटेल, डीपीएम आशीष एवं बिहान शाखा से नीरज ठाकुर, तेजस्वी सिन्हा, पूरणमल ध्रुव एवं बिहान की महिला समूह के सदस्यगण मौजूद रहे।