दर्शकों को पसंद आ रही सलमान खान और आयुष शर्मा की टक्कर, जानिए कितने करोड़ फिल्म ने कमाए

सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म अंतिम : द फाइनल ट्रूथ (Antim : The Final Truth) कुछ दिनों पहले रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
पहले दिन फिल्म की अच्छी शुरुआत की थी. वीकेंड में भी फिल्म की कमाई अच्छी रही. इसी बीच अब मंगलवार के दिन के कलेक्शन की भी जानकारी सामने आ गई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार को 2.77 करोड़ की कमाई की है.
बता दें कि फिल्म को महाराष्ट्र, हैदराबाद और दिल्ली जैसे शहरों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अब तक टोटल 23.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इस हफ्ते के एंड तक फिल्म 29 करोड़ तक की कमाई कर लेगी.
अंतिम के बारे में बात करें तो महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के साथ आयुष शर्मा और महिमा मकवाना लीड रोल में हैं. महिमा मकवाना ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्या किया है. वह फिल्म में आयुष के साथ रोमांस करती नजर आईं. फिल्म में सलमान पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं आयुष विलेन का.
सलमान और आयुष पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इससे पहले आयुष ने लवयात्री फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसे सलमान ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि इस फिल्म में दोनों ने साथ में एक्टिंग नहीं की थी. लेकिन अब इस फिल्म में दोनों साथ में काम करते नजर आए. दिलचस्प बात ये है कि पहली ही फिल्म में दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आए. फैंस को भी दोनों की टक्कर पसंद आई.