अखिल भारतीय सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड की वार्षिक बैठक मे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किए कुमार बाबा…….

प्रतापपुर / अखिल भारतीय सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड की 62 वां वार्षिक बैठक दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें पूरे भारतवर्ष से 150 सहकारी शक्कर कारखाना के प्रतिनिधि शामिल हुए छत्तीसगढ़ राज्य की तरफ से मां महामाया शक्कर कारखाना केरता से निर्वाचित ऑल इंडिया शुगर मिल फेडरेशन के सदस्य कुमार सिंह देव कुमार बाबा जो प्रतापपुर विकासखंड में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं
इन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की तरफ से प्रतिनिधित्व किया उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ के सहकारी शक्कर कारखाना के विकास के लिए बहुत सी मांगों का प्रस्ताव रखा जिसमे गन्ना विकास के लिए कृषि यंत्रो मे साब्सिडी देने पीडीएस मे शककर देने के बाद बाकी रा मेटेरियल को ओपन बजार मे बेचने की मांग पर भी सहमति बन गई जिससे किसानो की समय से गन्ना का भुकतान हो जाऐगा उनके द्वारा उठाए गए मांग पर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया केंद्र सरकार क मांग को मान लेती है तो मां महामाया शक्कर कारखाना केरता के साथ-साथ सहकारिता के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि होगी