हाथियों के आतंक से थर्राया प्रतापपुर क्षेत्र एक ही दिन में दूसरी घटना पंडो युवक की टूट गई पैर……

प्रतापपुर / मिली जानकारी के अनुसार 8 से ज्यादा हाथियों का एक दल कई दिनों से केंवरा,बगड़ा व अन्य गाँवो के आसपास विचरण कर तबाही मचा रहा है।रात में इसी दल ने ग्रामीण की जान ली थी और रात भर विचरण के बाद सुबह केंवरा के आसपास आ गया था।यहां रमेश पंडो नाम का ग्रामीण इनकी चपेट में आ गया,
वह जान बचाकर भागने में कामयाब तो हो गया लेकिन हमले में घायल हो गया और उसका पैर टूट गया है।परिजन उसे प्रतापपुर हॉस्पिटल लेकर आये थे जहां प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल अम्बिकापुर रिफर किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि वह बरबसपुर का निवासी है और यहां ससुराल में रहता है,जब उसका सामना हाथियों से हुआ,वे तीन लोग थे,उसे हाथी के चपेट में आयादेख जब बाकी दो लोग भागने लगे,तब हाथियों ने उन्हें भी दौड़ाया था लेकिन वे सुरक्षित भागने में कामयाब हुए इस तरह से हाथियों के आतंक से प्रतापपुर वन परिक्षेत्र कांप रहा है प्रशासन कब सुध लेगा