ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
कार में मिला बैंक मैनेजर का शव, जाने पूरा मामला

bank manager dead body जबलपुर – मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक कार से डिप्टी बैंक मैनेजर की लाश मिली है। यह पूरा मामला शहर के विजयनगर स्थित एसबीआई बैंक के पास का है। कार बैंक के पास खडी हुई थी।
READ ALSO-ED ने रायपुर की अदालत में सुनवाई रोकने का आवेदन दिया, IPS मुकेश गुप्ता का निलंबन रद्द
bank manager dead body एसबीआई कटनी से सिर्फ दो दिन पहले ही डिप्टी मैनेजर का तबादला होकर जबलपुर आया था। डिप्टी ब्रांच मैनेजर की पहचान नीलेश खोबरागडे के रूप में हुई है। बैंक गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।