कर्मा विद्यालय में शान से लहराया*तिरंगा*

आरंग नगर पंचायत समोदा क्षेत्र अंतर्गत कर्मा विद्यालय में शान से लहराया तिरंगा। 26जनवरी को सुबह 7:00 बजे से ही शाला प्रांगण में छात्र-छात्राओं की हलचल तेज हो गई थी। नव साकार फाउंडेशन समिति, गणमान्य व में उपस्थित होकर सर्वप्रथम ध्वज पूजन कर, महापुरुषों की चरण वंदन कर श्री नंदकुमार साहू डारेक्टर, घनश्याम साहु, श्रीमति सुनीता साहु के द्वारा ध्वजारोहण का कार्य संपन्न किया गया। स्कूल प्रांगण में ही छात्र छात्राओं के द्वारा साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गीत, कविता, भाषण के रूप में बढ़-चढ़कर बच्चों के द्वारा हिस्सा लिया गया।
जिसमे प्रमूख रूप से उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के मनोज ध्रुवसी, श्रीमति प्रीति शर्मा , यादराम साहु, होशराम साहु, गया प्रसाद साहू,, तेलूराम साहु, तथा शिक्षक गण श्रीमति नम्रता देवागन, सोमनाथ साहु, पुजा साहु, खिलेस्वरी साहु, श्रीमति टिकेस्वरी मानिकपुरी, श्रीमति सुमन चक्रधारी, रेवती साहु, दिव्या साहु,, केयर टेकर श्रीमति रानू साहु, दिगेस्वारी साहु उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए