
आपने नशे में टल्ली लोगों को नालियों में गिरते-पड़ते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी जानवर को नशे में टल्ली होते देखा है? अगर नहीं देखा है जनाब, तो अब देख लीजिए.
Read More : BREAKING : नहीं रही छत्तीसगढ़ी गीत संगीत की ये फेमस सिंगर, महज 25 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Video dog drank alcohol-ये शराब बड़ी ही बुरी चीज है, लेकिन लोग कहां मानने वाले. सबकुछ जानते हुए भी कि इससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है फिर भी उसे अपने होंठों से लगा ही लेते हैं. नतीजा ये होता है कि कभी टल्ली होकर लोग नालों में गिरे मिलते हैं, तो कभी घर की टॉयलेट सीट पर नशे में औंधेमुंह पड़े दिखाई देते हैं.
Video dog drank alcohol- लेकिन क्या कभी आपने किसी जानवर को नशे में टल्ली होते देखा है? अगर नहीं देखा है जनाब, तो अब देख लीजिए. कुछ लड़के दारू पार्टी कर रहे होते हैं, और उसी बीच एक कुत्ता उनके पास आता हैं उसे देखते ही लड़कों ने दारू की बोतल खोलकर उसे डिस्पोजल में दारु देने लगते हैं, और दारू को कुत्ता बड़े ही मजे से पीता हैं. पिने के बाद कुत्ता होश में नहीं रहता हैं और इधर से उधर लुढ़कने लगता हैं. देखिए वीडियो…