
मुंबई: फिल्मी दुनिया में अक्सर लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जिनकी किस्मत में वो मनचाही शौहरत होती है. ऐसा ही एक एक्टर है, जिसने कोलकाता से मुंबई का रुख ये सोच कर किया कि वो इंडस्ट्री में कमाल कर देगा. उसे मौके भी कई ऐसे मिले कि कभी सुष्मिता सेन से रोमांस करने का मौका मिला, कभी ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन पर नजर आने का और कभी शाहरुख खान से भिड़ंत करने का. पर सालों तक इंडस्ट्री में हर बड़े स्टार के साथ नजर आने के बाद भी ये सितारा वो नहीं पा सका जिसे पाने वो मुंबई आया. लेकिन फिर ऐसा चमत्कार हुआ जिसने इस एक्टर की दुनिया बदलकर कर रख दी.
हम बात कर रहे हैं सुष्मिता सेन की डेब्यू फिल्म ‘दस्तक’ के लीड हीरो एक्टर शरद कपूर (Sharad Kapoor) की जो सालों तक इंडस्ट्री में एक्टिव रहे हैं. वह लगातार हिंदी और बंगाली फिल्मों में नजर आते रहते हैं. शरद कोलकाता से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उन्होंने बंगाली फिल्मों में भी खूब काम किया है. शरद बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और बड़े होकर इसी इच्छा को पूरा करने और एक्टर बनने वह मुंबई आ गए. जब वह मुंबई आए तो उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. आखिरकार, उन्हें साल 1995 में दूरदर्शन पर आना वाला सीरियल ‘स्वाभिमान’ में काम करने का मौका मिला. इस सीरियल से उनके करिअर में कोई खासा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि उन्हें ज्यादा ऑफर नहीं मिले. लेकिन उनके इस रोल से निर्देशक महेश भट्ट की नजर उनपर पड़ गई.